CG : नर्स ने नवजात को बेचा, पुलिस ने लिया हिरासत में
सुकमा जिला अस्पताल में कार्यरत नियमित तौर पर सेवा दे रही स्टाफ नर्स के द्वारा ग्रामीण महिला के बच्चे का सौदा कर बेच देने का मामला प्रकाश में आया है, जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद ग्रामीण का बच्चा लेकर युवक भी जा चुका है। ऐसे में पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि सुकमा जिले के अंदरूनी इलाकों से रोजाना कई गर्भवती महिलाओं को डिलवरी के लिए जिला अस्पताल सुकमा लाया जाता है। साथ ही कई ऐसी भी युवतियां या महिलाएं भी आती है जो शादी से पहले गर्भवती हो चुकी होती है। ऐसे में जिला अस्पताल में काम करने वाली एक नियमित रूप से पदस्थ स्टाफ नर्स के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को पैसे का लालच देकर उनको पैसे देकर उन बच्चों को दुसरो को बेच देती थी, यह मामला कई महीनों से चला आ रहा था, स्टाफ नर्स के द्वारा इससे पूर्व भी कुछ बच्चों को बेचने का आरोप भी सामने आया, जिसके बाद स्टाफ नर्स के हौसले काफी बुलंद हो चुके थे। इसी दौरान कुछ दिन पहले एक ग्रामीण महिला ने बालक बच्चे को जन्म दिया, जिसकी जानकारी स्टाफ नर्स को लगी। और उसने बच्चे को दूसरे लोगों को 30 हजार में बेच दिया। इस बात की जानकारी कुछ लोगों को लगी, जिसके बाद इसकी गोपनीय रूप से जिला बाल संरक्षण अधिकारी जितेंद्र सिंह को मिली, जिसके बाद जांच टीम के द्वारा स्टाफ नर्स को पकड़ा गया, जहां स्टाफ नर्स ने पैसों के लालच में एक बच्चे को माँ से जुदा करते हुए बेच दिया।
सुकमा थाना प्रभारी शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि जिला बाल संरक्षण अधिकारी की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जिसमें बच्चे को 30 हजार रुपये में बेचा गया है। मामले की जांच की जा रही है। स्टाफ नर्स से लगातार पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है।