सड़क चलते राहगीरों से छीन लेते थे मोबाइल, लूटकर भाग रहे दो बदमाश पकड़े गए
रायपु-राजधानी रायपुर में पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी वारदात करने के बाद भाग रहे थे। पकड़े गए बदमाश सड़क चलते राहगीरों से मोबाइल लूटकर भाग जाते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी के मोबाइल और बाइक बरामद की है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, शहर में बढ़ती मोबाइल लूट की वारदातों को देखते हुए वीआईपी रोड, मैग्नेटो मॉल समेत अन्य क्षेत्रों की निगरानी बढ़ाई गई थी। इसी दौरान पुलिस को बाइक पर दो युवक जाते हुए दिखाई दिए। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पता चला कि दोनों आरोपी मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हैं।
आरोपियों की पहचान कचना, खम्हारडीह निवासी रियासुद्दीन उर्फ राजा खान और लाभांडी, तेलीबांधा निवासी सोमनाथ साहू के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने 6 सितंबर को बलबीर ढाबा सर्विस रोड लाभांडी के पास और 1 अगस्त को कृषि विवि के पास मोबाइल लूट की वारदात की थी। राजा खान के खिलाफ अन्य थानों में भी केस दर्ज हैं।