advertisement
छत्तीसगढ़

CG : IAS अमृत खलको को राजभवन से हटा सकती है सरकार

मुख्य सचिव अमिताभ जैन मंगलवार शाम राजभवन तलब किए गए। राज्यपाल हरिचंदन ने चर्चा के लिए बुलाया था। दोनों के बीच करीब आधे घंटे चर्चा हुई। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इस दौरान राजभवन में रिक्त पदों पर नई नियुक्ति पर चर्चा हुई । इनमे दो उप सचिव दीपक अग्रवाल, एमपी पटेल के पदों के साथ नए सचिव की भी नियुक्ति के संकेत हैं । अग्रवाल, गरियाबंद कलेक्टर और मंत्रालय कैडर के पटेल के रिटायर होने से पद रिक्त है।

वहीं  अमृत खलको की जगह भी नई नियुक्ति होनी है। इसके पीछे, पीएससी-21 को कारण माना जा रहा है। इस विवादित परीक्षा में खलको के पुत्र, पुत्री के चयन पर भी उंगली उठाई गई है। सरकार ने इस भर्ती की सीबीआई जांच का फैसला किया है । ऐसे में खलको का राजभवन में रहना उचित नहीं माना जा रहा । राज्यपाल ने इस संबंध में भी मुख्य सचिव जैन से चर्चा की । वैसे भी खलको,रिटायरमेंट के बाद संविदा पर कार्य कर रहे हैं। हाल के फेरबदल में खलको को श्रम विभाग से भी मुक्त कर दिया गया है। समझा जा रहा है कि आज शाम होने वाली कैबिनेट की बैठक के बाद श्री जैन ,सीएम विष्णु साय से राज्यपाल की इच्छा से अवगत कराएंगे। साय सामान्य प्रशासन विभाग के भी प्रभारी है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button