23 सितम्बर से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानीन गृह भेंट करके बच्चों को कृमि नाशक दवाई खिलाएंगे
जशपुरनगर -कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्श एवं मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सुथार के दिशा निर्देश में आगामी जिले में 23 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाना है। उन्होंने बताया कि इस दिन 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक गोली अल्बेण्डाजोल निःशुल्क खिलाईगी। इस गोली को चबाकर खाना होता है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष दो वर्ष तक की उम्र की बच्चों को आधी गोली तथा दो वर्ष से 19 वर्ष के बालक बालिकाओं को 1 गोली की खुराक दी जाती है।मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन गृह भेंट करके कृमि नाशक गोली बच्चों को खिलाएंगी।
कलेक्टर ने कृमि नाशक गोली वितरण करने से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन और स्वास्थ्य अमला को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की सुरक्षा को देखते हुए कृमि नाशक दवाई वितरण करते समय सोशल डिस्टेंश का पालन करेंगे, मास्क अनिवार्य रूप से लगाएंगें। कंटनमेंट जोन वाले क्षेत्रों में कृमि नाशक दवाई का वितरण नहीं करना है। कंटनमेंट जोन के सामान्य स्थिति होने के उपरांत ही उन क्षेत्रों में कृमि नाशक दवाई का वितरण किया जाना है। कोरोना सुरक्षा के मापदण्डों का भली-भांति पालन करने के निर्देश दिए है।