advertisement
छत्तीसगढ़बलौदाबाजार ज़िला

कोविड केअर सेण्टरों की निगरानी के लिए वरिष्ठ अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी

.. 

 कलेक्टर को भोजन और सफाई की प्रतिदिन सौपेंगे रिपोर्ट

बलौदाबाजार- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिये गए निर्देशों पर त्वरित अमल करते हुए जिला कलेक्टर सुनील जैन ने जिले की सभी कोविड केअर सेण्टरों की मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्तियां कर दी हैं। ये अधिकारी वीडियो कॉलिंग के जरिये सेण्टरों में भर्ती मरीजों की भोजन व्यवस्था, वार्ड एवं प्रसाधनों की साफ-सफाई एवं कचरे के निपटान की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे। कुछ मरीज़ों से इस संबंध में चर्चा भी करके जानकारी करेंगे। वे इस संबंध में प्रतिदिन जिला कलेक्टर को निर्धारित प्रारूप में रिपोर्टिंग भी करेंगें।    

           जिला कलेक्टर जैन ने प्रभारी अधिकारियों की नियुक्तियां विकासखण्ड वार की गई है। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कोविड अस्पताल बलौदाबाजार सहित संकरी स्थित कोविड केयर सेण्टरों के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में जल संसाधन विभाग बलौदाबाजार के कार्यपालन अभियंता बी पी सिंह ( मो. 99261 73261) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कसडोल के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास की मॉनिटरिंग के लिए कसडोल संभाग के ईई जल संसाधन टी सी वर्मा ( मो 95758 48444) भाटापारा पॉलीटेक्निक कॉलेज केयर सेन्टर के लिए जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर( मो. 98066 69903) सिमगा केयर सेन्टर आईटीआई भवन के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राधेश्याम भोई (मो.75871 03696) पलारी स्थित अनुसूचित जाति कन्या आश्रम में निर्मित केयर सेन्टर के लिए जिला कोषालय अधिकारी दिलीप कुमार सिंह(91113 93331) तथा बिलाईगढ़ के खमरिया डीएवी स्कूल कोविड केयर सेण्टर के लिए उप पंजीयक सहकारिता डीआर ठाकुर ( मो 99932 36833) को प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button