जिले से प्रदीप शर्मा राज्य स्तर एवं सुशील जैन, अशोक चौधरी जिला स्तर पर श्रेष्ठ वॉलेंटियस
राजनांदगांव। 15 अगस्त को प्रदेश के विभिन्न जिले में इडिया रेडक्रास सोसायटी में उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्यपाल पुरस्कार की घोषणा की गई है , जिसमें श्रेष्ठ जिले के श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से धमतरी , राजनांदगांव को मिला है ।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष टी के वर्मा एवं सचिव डॉ मिथलेश चौधरी भारतीय रेडक्रांस सोसायटी ने रेडक्रांस की गतिविधियों एवं उनके कार्याे को ध्यान में रखते हुए श्रेष्ठ जिले की श्रेणी में पूरे छत्तीसगढ में राजनांदगांव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुए है जो राजनांदगांव के लिए गौरव का विषय है. राजनांदगांव में सम्मानित हुए श्रेष्ठ वालिटियर्स में राज्य स्तर पर प्रदीप शर्मा तथा जिला स्तर सुशील जैन एवं अशोक चौधरी को श्रेष्ठ वालियंटियर्स पुरस्कार प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है ।
राज्यपाल के उपसचिव द्वारा विगत् दिनों जारी किये गये पत्र के अनुसार श्रेष्ठ जिला पुरस्कार हेतु तात्कालीन एवं वर्तमान कलेक्टर एवं जिला अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा को संयुक्त रूप से सम्मानित किया जावेगा । व्यक्ति अंतर्गत श्रेष्ठ अधिकारी एवं श्रेष्ठ वालियटियर्स को सम्मानित किया जावेगा । राजनांदगांव जिले में राज्य स्तर पर राजनांदगांव के प्रदीप शर्मा तथा जिला स्तर पर राजनांदगांव के सुशील जैन एवं अशोक चौधरी को श्रेष्ठ वालियंटियर्स पुरस्कार से सम्मानित होने पर उनके परिजनों एवं उनके करीबियोंन ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं पुरस्कार में रेडक्रांस के वालेटियर को एक मौका मिला जिससे सभी रेडक्रांस के पदाधिकारी एवं सदस्यों में हर्ष व्याप्त है।