रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 2017 कोरोना मरीजों की पहचान हुई। 15 लोगों की मौत की खबर है। प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 24 हजार 708 है।
आज रायपुर में 654, दुर्ग में 197, राजनांदगांव में 190, बिलासपुर में 173, जांजगीर चाम्पा में 110, रायगढ़ में 82, कोरबा में 72, सरगुजा में 48, सूरजपुर में 46, सुकमा में 44, धमतरी में 43, बलौदाबाजार में 40, बालोद में 39, कोरिया व बीजापुर में 36-36, महासमुन्द में 35, गरियाबंद में 33, बलरामपुर में 27, मुंगेली में 19, कांकेर में 17, कवर्धा व नारायणपुर में 15-15, दंतेवाड़ा में 10, बस्तर व कोंडागांव में 9-9, जशपुर में 7, बेमेतरा में 3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 2 तथा अन्य राज्य से 6 मरीज मिले।
कोरोना से प्रभावित मरीजों की मौत का विवरण-
0 शक्ति नगर मोवा रायपुर निवासी 56 वर्षीय महिला को 7 सितम्बर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर में जब लाया गया तब तक इनकी मौत हो चुकी थी।
0 राम मंदिर फाफाडीह निवासी 80 वर्षीय वृद्धा को 6 सितंबर को मेकाहारा में भर्ती कराया गया था जहां उसी दिन इनकी मौत हो गई।
0 टिकरापारा सुदामा नगर निवासी 55 वर्षीय महिला को आज जब मेकाहारा लाया गया तब तक इनकी मौत हो चुकी थी।
0 संतोषी नगर टिकरापारा निवासी 82 वर्षीय वृद्ध को 1 सितंबर को एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था। 6 सितंबर को इनकी मौत हो गई।
0 रोहिणीपुरम रायपुर निवासी 62 वर्षीय पुरुष को 6 सितंबर को एम्स में भ्रती कराया गया था, जहां कल ही इनकी मौत हो गई।
0 माना केम्प निवासी 68 वर्षीय पुरुष को 1 सितंबर को मेकाहारा में भर्ती कराया गया था, जहां आज इनकी मौत हो गई।
0 टिकरापारा निवासी 70 वर्षीय वृद्धा को 5 सितंबर को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, उसी दिन इनकी मौत हो गई।
0 स्टेशनपारा राजनांदगांव निवासी 68 वर्षीय पुरुष को 5 सितंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां आज इनकी मौत हो गई।
0 राजनांदगांव निवासी 58 वर्षीय पुरुष को 1 सितंबर को मेडीशाइन रायपुर में भर्ती कराया गया था। जहां आज इनकी मौत हो गई।
0 बृहस्पति बाजार बिलासपुर निवासी 69 वर्षीय पुरुष को 3 सितंबर को सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया था। जहां आज इनकी मौत हो गई।
0 खरौद जांजगीर चाम्पा निवासी 52 वर्षीय पुरुष को 28 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। 6 सितंबर को इनकी मौत हो गई।
0 ग्राम घूमाभाठा बोरीडीह रायगढ़ निवासी 69 वर्षीय पुरुष को 4 सितंबर को बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल से डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल रायगढ़ शिफ्ट किया गया था। 6 सितम्बर को इनकी मौत हो गई।
0 बलीराम कश्यप वार्ड निवासी 60 वर्षीय महिला को 1 सितंबर को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल जगदलपुर में दाखिल कराया गया था। 6 सितंबर को इनकी मौत हो गई।
0 कांकेर के 36 वर्षीय युवक को 31 अगस्त को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल कांकेर में भर्ती कराया गया था। 4 सितंबर को इनकी मौत हो गई।
0 गीदम पुलिस कॉलोनी दंतेवाड़ा की 41 वर्षीय महिला को 4 सितंबर को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल जगदलपुर में भर्ती कराया गया था। 5 सितंबर को इनकी मौत हो गई।