कोविड-19 : जन जागरूकता एवं होम आइसोलेशन मरीजों की मॉनीटरिंग के लिए सर्वेक्षण दल को सभी वार्डों में किया गया तैनात
निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर बंसल द्वारा कोविड-19 के संबंध में जन जागरूकता एवं होम आइसोलेशन में उपचार प्राप्त कर रहे मरीजों की मॉनीटरिंग हेतु जगदलपुर नगर निगम आयुक्त को आदेश दिए थे। इसके लिए नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल द्वारा शहर के 48 वार्ड को 08 जोन में बाँटकर सर्वे का कार्य करवाया जा रहा है जिसके लिए आठ जोन अधिकारी, सभी वार्ड के लिए वार्ड प्रभारी अधिकारी गठित किया गया है तथा सर्वेक्षण दल में सहायक शिक्षक, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य मितानीन और पुलिस विभाग के आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी संबंधित वार्ड पार्षद के मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्य को सम्पादित करेंगे तथा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की जानकारी प्रतिदिन नगर निगम कार्यालय में प्रभारी अधिकारी को दिया जाएगा।