CG : साइबर क्राइम के संबंध में ग्रामीणों को किया जागरुक
छत्तीसगढ़ : कुंडा थाना अंतर्गत दमापुर पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी जन चौपाल की नियुक्ति की गई है. उपस्थित ग्रामीणों को गांव को अपराध एवं नशा मुक्त बनाने, बच्चों को शिक्षित करने, आधुनिक अपराधों के बारे में जागरूक करने एवं साइबर अपराध से लड़ने की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया गया।
चौपाल गांव के निवासियों को बताया गया कि मोबाइल डिवाइस पर केवाईसी अपडेट और आकर्षक ऑफर के लिंक आते रहते हैं, जिन्हें कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए। इससे आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. अनजान लोगों से ओटीपी शेयर न करें. साथ ही, सोने-चांदी का प्रदर्शन करने वाले लोगों के साथ-साथ गांव में सड़क पर सामान बेचने वालों से भी सावधान रहें। गांव में किसी भी अपराध में शामिल होने का संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। ताकि पुलिस तुरंत हस्तक्षेप कर सके. कुंडा थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में दामापुरा चौकी उपनिरीक्षक विमल लवानिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अवैध शराब, सट्टा और जुए पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए पुलिस को ग्रामीणों के सहयोग की जरूरत है. पुलिस को सूचना देने में संकोच न करें। जन चौपाल में आवश्यक जानकारी से सरपंच, कोटवार एवं ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में दामापुर गांव के जन प्रतिनिधि और स्थानीय महिला/पुरुष उपस्थित थे।
विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि रखनी चाहिए।
कवर्धा ब्लॉक के ग्राम रेंगाहर खुर्द और बोड़ला ब्लॉक के ग्राम बरहट्टी में संकुल स्तरीय स्कूली बच्चों की खेल प्रतियोगिताओं का समापन समारोह आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू शामिल हुए. मौके पर वीरेंद्र साहू ने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी रुचि दिखानी चाहिए. क्योंकि खेल एक संपूर्ण शारीरिक गतिविधि है जो शरीर को स्वस्थ रखती है और जब हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा तो हमारा दिमाग भी स्वस्थ रहेगा और तभी हम बेहतर ढंग से पढ़ाई कर पाएंगे। कार्यक्रम में क्लस्टर के सभी प्रमुख पाठक, ग्राम पंचायत के सरपंच-पंचगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।