छत्तीसगढ़धमतरी जिला
CG : खेत में नवजात शिशु का मिला शव, गायब था एक पैर
धमतरी केरेगांव थाना क्षेत्र में नवजात शिशु का शव मिला है. शव मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैली. जिसके बाद सूचना पुलिस तक पहुंची.इसके घटना वाली जगह पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
बताया जा रहा है कि नवजात के शव का एक पैर जानवरों ने नोच खाया था. अंदेशा जताया जा रहा है कि अवैध संबंध के कारण निर्दयी मां ने ऐसा कदम उठाया है. केरेगांव पुलिस के मुताबिक केरेगांव इलाके के बासीखाई गांव के खेत में नवजात शिशु का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.