मेरठ – थाना इंचोली क्षेत्र के अंतर्गत चिंदौडी गांव में शुक्रवार देर रात एक युवक ने घर ले जाकर अपने दोस्त पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। मृत समझकर आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल हालत में पीड़ित खुद ही बाइक चलाकर एक ग्रामीण के यहां पहुंचा और मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों ने घायल हालत में पीड़ित को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। चिंदौडी गांव निवासी चरणवीर उर्फ मदारी की गांव के ही सूरज पुत्र अनिल से दोस्ती है। बताया गया कि शुक्रवार देर रात लगभग साढ़े 12 बजे सूरज अपने दोस्त चरणवीर के घर पहुंचा, जहां से दोनों बाइक पर सवार होकर लावड़-जमालपुर मार्ग पर पहुंचे। इस दौरान दोनों ने एक-साथ बैठकर शराब पी। वहीं शराब पीने के बाद लौटते वक्त सूरज ने बाइक चला रहे चरणवीर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
जिस कारण लहूलुहान होकर चरणवीर जमीन पर गिर पड़ा। चरणवीर को मृत समझकर सूरज मौके से भाग निकला। वहीं घायल हालत में चरणवीर बाइक चलाकर गांव निवासी एक ग्रामीण के घर पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। जिस पर ग्रामीणों ने चरणवीर को घायल हालत में मेरठ के न्यूट्रिमा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि चिकित्सकों ने उसके शरीर से अभी तक दो गोली निकाली हैं।
वहीं चिकित्सक और भी गोली होने की बात कह रहे हैं। इस संबंध में अभी तक परिजनों की ओर से थाने पर कोई भी शिकायती पत्र नहीं दिया गया है। थाना प्रभारी बृजेश चौहान का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश में दबिश दी गई थी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका। घटना के पीछे क्या कारण है इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है।