छत्तीसगढ़बिलासपुर जिला
CG :पैर फिसलने से वाहन ड्राइवर की मौत
बिलासपुर लकड़ी के लिए छत पर चढ़े वाहन चालक की गिरने से मौत हो गई। घटना तोरवा क्षेत्र की है। चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम मगर उछला निवासी रामप्रताप कोसले पिता जेठूराम (25) किसी बिजली ठेकेदार की गाड़ी चलाता था। कल वे तोरवा में था। वह एक मकान के छत पर चढ़कर लकड़ी उतार रहा था।
इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह नीचे पिलर पर गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजी। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। टीआई ने कहा-नहीं पता है ठेकेदार का नाम टीआई कमला पुसाम के अनुसार अनुसार वे खुद इस केस की जांच कर रही है पर पता नहीं चला है कि रामप्रसाद कोसले किस बिजली ठेकेदार की गाड़ी चलाता था।