छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : पीडीएस – घोटाला करने वाले संचालकों पर कार्रवाई की मांग
तीन पीडीएस दुकानों से गरीबों को बंटने वाले चावल की हेराफेरी में करीब 42 लाख रुपए का गड़बड़ी मिली थी। शिकायत के बाद फूड अफसरों ने मामले जांच की। जिसमें यह चावल घोटाला सामने आया एवं तीन दुकानों को बर्खास्त किया गया था। इस मामले में जनता कांग्रेस ने करवाई की मांग कर शुक्रवार दोपहर फूड अफसर को ज्ञापन सौंपा है।
जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शमसुल आलम ने कहा 3 दिनों में रिकवरी की कार्रवाई नहीं की गई तो जनता कांग्रेस आंदोलन करेगी। स्टेशन पारा में महिला समूह द्वारा संचालित पीडीएस दुकान में फूड अफसरों की जांच में 21 लाख 27 हजार 772 रुपए का चावल घोटाला सामने आया था। नवागांव में फूड अफसरों की जांच में 8 लाख 90 हजार 804 रुपए की गड़बड़ी सामने आई थी। ग्रामीण वार्ड सिंदई में करीब 11 लाख की गड़बड़ी सामने आई थी।