advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : लगी लंबी कतार – योजनाओें का लाभ लेने अब दस्तावेज अपडेट करा रहीं महिलाएं

प्रदेश में सरकार बदलते ही महिलाओं में विभिन्न प्रकार की शासकीय योजनाओं का लाभ लेने की होड़ मची है। केंद्र औैर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए दस्तावेज को दुरुस्त कराने की तैयारी है। ऑनलाइन फॉर्म भरने च्वाइस सेंटरों में महिलाओं की भीड़ है। कई महिलाओं का आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के कारण फॉर्म सबमिट नहीं हो रहा। गुरुवार को भी महिलाएं आधार कार्ड अपडेट कराने निगम, पोस्ट ऑफिस, कलेक्ट्रेट में सुबह से लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करती रहीं। कई महिलाओं को आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ। उन्हें बैरंग लौटना पड़ गया।

कारीगरों और शिल्पकारों के व्यवसाय को बढ़ावा देने केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू की है। योजना में करीब 18 पारंपरिक व्यवसाय शामिल है। कारीगरों एवं शिल्पकारों को कम ब्याज दर पर सहायता राशि मिलेगी। उनकी योग्यता, क्षमता एवं उत्पादकता बढ़ाने औजार टूलकिट प्रदान किया जाएगा। विभिन्न बाजारों से जोड़ना योजना का उद्देश्य है।

योजना का लाभ देने 13 हजार करोड़ रुपए बजट प्रावधान रखा है। शिल्पकारों व कारीगरों को प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड से पहचान मिलेगी। पहले चरण में 1 लाख दूसरे में 2 लाख रुपए तक सहायता महज 5 प्रतिशत ब्याज दर पर दी जाएगी। कौशल विकास प्रशिक्षण, टूलकिट का लाभ, डिजिटल लेन देन के लिए इंसेटिव और मार्केटिंग सपोर्ट प्रदान किया जाएगा।

निगम में पहुंची कुछ महिलाओं को गुरुवार को बुलाया गया। गुरुवार को सुबह 9 बजे से महिलाओं की लाइन लग गई। करीब 10 बजे पहुंची महिलाओं को एक दिन में 50 लोगों का आधार कार्ड अपडेट करने उनके दस्तावेज जमा लेने की जानकारी देकर फिर लौटा दिया। वहीं शाम 4 बजे पहुंची महिलाओं को भी अगले दिन आने सलाह देकर बैरंग लौटा दिया गया।

कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं को तीन से चार दिनों बाद एक से चार जनवरी का टोकन देकर वापस भेजा गया। वहां पहले से जिन्हें टोकन दिया गया उनका आधार कार्ड अपडेट किया गया। नौकरी पेशा एवं श्रमिक महिलाएं काम पर जाना छोड़ भूखे एवं प्यासे अपने बच्चों के साथ अपनी बारी का इंतजार करती रही। शहर में फव्वारा चौक, कमल टॉकिज चौक एवं बैंकों में अपडेशन का काम बंद है।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले जारी भाजपा का घोषणा पत्र महिलाओं पर ज्यादा फोकस था। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर महिलाएं योजनाओं का लाभ लेने दस्तावेज को अपडेट करा रही हैं। योजना का लाभ लेने न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है वह पहले केन्द्र या राज्य सरकार की योजना का लाभ न लिया हो। लाभ परिवार के सदस्य तक सीमित रहेगा। सीएससी सेंटरों से पीएम विश्वकर्मा योजना पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button