राजनांदगांव : मॉक ड्रिल – आगजनी की घटना से निपटने दी ट्रेनिंग
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आगजनी की घटना से निपटने सुरक्षा गार्ड्स ने मॉक ड्रिल किया। सुरक्षा गार्ड्स को ट्रेनिंग दी जा रही है। खासकर महिला गार्ड्स पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।
आग पर काबू पाने अस्पताल में लगे सुरक्षा उपकरणों की जानकारी देने के साथ उनके उपयोग की जानकारी दी गई। एमसीएच अस्पताल के आसपास झाड़ियों की सफाई करने के बाद उसमें आग लगाई गई। इसके बाद बारी-बारी से सुरक्षा गार्ड्स को फायर सेफ्टी टैंक की सहायता से आग को बुझाने की ट्रेनिंग दी गई।
अस्पताल में आगजनी की घटना होने पर मरीजों को कैसे बचाया जाए। बाहरी लोगों का अस्पताल में प्रवेश रोकने, अफसरों को सूचित करना, अन्य सहायता के लिए सूचना देना, मेडिकल उपकरण को सुरक्षित करने, आग बुझाने कहां पानी का उपयोग करें और कहां पानी का उपयोग नहीं करना है इसकी जानकारी दी गई।
अफरा-तफरी के दौरान लोगों को बचाना उन्हें खुद की सुरक्षा करने एवं दूसरों की सहायता करने प्रेरित करने की जानकारी दी गई। अस्पताल में लगे उपकरणों का किस तरह उपयोग किया जाता है यह भी बताया गया। मेटास सिक्युरिटी एंड फायर सर्विसेस के एरिया मैनेजर संदीप तिवारी, एरिया ऑफिसर पवन साहू एवं सुरेश साहू, प्रताप सिन्हा, टुमन साहू, चुम्मन सिन्हा, सुरेन्द्र राजपूत, सोहन सिन्हा ने अस्पताल में प्रतिदिन ड्यूटी करने वाले सुरक्षा गार्ड्स को ट्रेनिंग दी।