CG : वॉट्सएप ग्रुप से मोबाइल नंबर चोरी फिर ठगी, युवक के खिलाफ 2 थाने में FIR
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में खरसिया क्षेत्र के ठाकुरदिया गांव के निवासी साइबर ठग नंदू महंत उर्फ शिव नंदन महंत के मोबाइल नंबर के विरुद्ध थाना सारंगढ़ में अपराध क्रमांक 0667/23 और सरसीवा थाना में 0500/23 अपराध दर्ज है। इस ठग का मोबाइल नंबर 8224868583,7898262500 है और जिसमें पैसे की डिमांड करता है वो मोबाइल नंबर 7803830450 और 9770341259 है। पीड़ित व्यक्ति सभी दिन 24 घंटे चालू साइबर क्राइम पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930, 155260 या वाट्सअप नंबर 94792 81934 में पुलिस को शिकायत दर्ज करें।
इस ठग नंदू महंत के साथी अपराधियों में राठौर उर्फ प्रह्लाद सिंह महलवार, कन्हैया उर्फ कमल कुमार शर्मा, रामसिंग यादव, शरद शर्मा और विकास बेलचंदन, संतोष सिंधी शामिल है। ठग वॉट्सएप ग्रुप में शामिल होकर लोगों के मोबाइल नंबर चुराता था। कोई भी अनजान व्यक्ति को वॉट्सएप ग्रुप में शामिल नही करें। यदि किसी ग्रुप में जुड़ा हो तो चेक कर लें। इनसे पैसा वापसी के लिए थाना बैंक कोर्ट कचहरी के संबंध में अधिकारी के मोबाइल नंबर 9993769490 से जानकारी ले सकते हैं।