CG : अंत्योदय स्वरोजगार योजना का आवेदन 19 जनवरी तक आमंत्रित
धमतरी छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा धमतरी जिले के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के अंत्योदय स्वरोजगार योजना में 179 का लक्ष्य मिला है। उक्त योजना के तहत बैंकों के माध्यम से एक लाख रूपये तक ऋण तथा अधिकतम अनुदान 10 हजार रूपये विभिन्न प्रकार के व्यवसाय करने के लिये दिये जाते हैं।
कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के ऐसे आवेदक, जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष तक की हो, धमतरी जिले का मूल निवासी हो और वार्षिक आय एक लाख 50 हजार रूपये से अधिक नहीं है, वे कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 48 में स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति में सम्पर्क कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्राप्त कर उसे स्पष्ट रूप से पूर्ण भरकर आगामी 19 जनवरी तक जमा कर सकते हैं।
आवेदन के साथ उन्हें अपने पासपोर्ट साईज के 3 फोटो, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, मतदाता कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, योग्यता एवं राशनकार्ड की 2-2 छायाप्रति लगाना होगा।
नगरी विकासखण्ड के आवेदक अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, फॉरेस्ट डिपो रोड, नगरी से आवेदन प्राप्त कर वहीं जमा कर सकते हैं। परीक्षण के बाद उपयुक्त पाये गये आवेदन पत्रों को स्वीकृति के लिये बैंक शाखाओं में प्रेषित किया जायेगा।