राजनांदगांव : प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर तीन लाख से अधिक दीयों से जगमगाएगा शहर
राजनांदगांव अयोध्या के श्रीराम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। उसी तारतम्य में संस्कारधानी में भी राष्ट्रीय सद्भावना एकता के साथ इसे ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से दीपोत्सव का तीन दिवसीय महोत्सव समस्त संस्कारधानी वासियों की सहभागिता मनाया जाएगा। आयोजन शनिदेव धाम मंदिर परिवार के मुख्य सेवक राकेश ठाकुर के निर्देशन में किया जाएगा
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर तीन लाख से अधिक दीयों से शहर जगमगाएगा। बागेश्वर धाम मंदिर के सेवक पंकज गुप्ता ने बताया कि 20 जनवरी को मानव मंदिर चौक हनुमान मंदिर, 21 जनवरी गंज लाइन बालाजी मंदिर से लक्ष्मी नारायण मंदिर भारत माता चौक व 22 जनवरी को दिग्विजय स्टेडियम में शाम 6 बजे से भगवान राम की आकृति, विभिन्न धार्मिक प्रतीक चिन्हों, आकृतियों के साथ नगर में पहली बार भव्य रूप से दीप महोत्सव मनाया जाएगा।