छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव: पुलिस की कार्यवाही- टाटा आयशर ट्रक सहित 38 नग मवेशियों को पुलिस ने किया गया जप्त

आरोपी चालक पुलिस को देखकर ट्रक को छोड़कर भाग गया

आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध पशु क्रुरता अधिनियम के तहत किया गया अपराध दर्ज

फरार आरोपी शीघ्र पुलिस के गिरफ्त में होगा

राजनादगांव . पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली राजनांदगांव पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य से महाराष्ट्र राज्य के बूचड़खाने मवेशियों को ले जाने वाले वाहनों पर लगातार नजर रखी जा रही है। कि आज दिनांक 24/12/2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक लाल रंग का टाटा आयशर ट्रक क्रमांक सी0जी0 04 एन.एस.-4056 में सोमनी क्षेत्र से मवेशियों को भरकर नागपुर महाराष्ट्र के बुचड़खाने ले जा रहे है, कि सूचना पर तत्काल थाने से स्टाॅफ एवं पेट्रोलिंग पार्टी को भाजपा कार्यालय के पास मेन रोड़ राजनांदगांव में भेजकर नाकेबंदी पर लगाया गया। कि सुबह करीब 09ः45 बजे सोमनी की ओर से मेन रोड़ पर एक लाल रंग का ट्रक आते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ने के दौरान उक्त ट्रक का चालक पुलिस को देखकर ट्रक को छोड़कर भाग गया, जिसका काफी खोजबीन करने पर पता नहीं चला। टाटा आयशर ट्रक क्रमांक सी0जी0 04 एन.एस.-4056 को चेक करने पर ट्रक के अंदर 06 नग सफेद गाय, 08 नग लाल गाय, 08 नग काली गाय, 04 नग लाल बछिया, 02 नग सफेद बछिया, 02 नग काली बछिया, 07 नग लाल बछड़ा एवं 01 नग सफेद बछड़ा कुल 38 नग कमजोर अस्वस्थ मवेशियों को वाहन में ठूस-ठूस कर क्रुरता पूर्वक भरा गया था, वाहन में प्रर्याप्त हवा, पानी, चारे की इंतजाम नही था। आरोपी वाहन चालक द्वारा अपने ट्रक में मवेशियों को कुरता पूर्वक भरकर छत्तीसगढ़ राज्य से दिगर प्रान्त महाराष्ट राज्य के बुचड़खाना कत्ल करने ले जाते पाये जाने पर मौके पर घटना स्थल से उक्त ट्रक एवं मवेशियों को जप्त कर मवेशियों का पशु चिकित्सक से मुलाहिजा कराकर पिजरापोल गौशाला राजनांदगांव को देखरेख उपचार हेतु सुरक्षार्थ सुपूर्दनामें पर दिया गया।

आरोपी टाटा आयशर ट्रक क्रमांक सी0जी0 04 एन.एस.- 4056 के चालक के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से अपराध क्रमांक 933/2023 धारा 4, 6, 10 छ0ग0 कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। मौके से फरार आरोपी चालक का पता तलाश किया जा रहा है, जिसे पता कर शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक संजय बरेठ, आरक्षक रंजीत चैरसिया, विष्णु साहू, लोकेश साहू, भुनेश्वर जायसी, केशलाल रात्रे, वाहन चालक प्र0आर0 अरूण कौमार्य एवं थाना स्टाॅफ की सराहनीय भूमिका रही।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button