राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देशानुसार विगत दिनों ग्राम पंचायत मुसरा कला में विशेष ग्राम सभा बैठक का आयोजन की गई, जिसके तहत जीपीडीपी हमर गांव हमर योजना हेतु नौ थिमो को शामिल कर वर्ष 2024-25 हेतु कार्य योजना का निर्माण किया गया। गौरतलब है कि जिसमें मुख्य बिंदु (1) गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका पंचायत (2) स्वस्थ पंचायत (3) सुशासन वाली पंचायत (4) चाइल्ड फ्रेंडली पंचायत (5) पानी पर्याप्त पंचायत (6) स्वच्छ और हरित पंचायत (7) पंचायत में आत्मनिर्भर अधोसंरचना (8) सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत (9) महिला हितैषी पंचायत इन नौ थीम को शामिल किया गया एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा ओडीएफ प्लस का शपथ लिया गया।
उक्त बैठक में 25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर में ग्रामवासियों द्वारा संकल्प पारित किया गया है कि ग्राम पंचायत को टीवी मुक्त ग्राम पंचायत बनाया जावे, जिसके लिए 29.12.2023 को विशेष स्वास्थ्य चेकअप शिविर का आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायत को 100 प्रतिशत टीवी मुक्त ग्राम पंचायत बनाये जाने का संकल्प ग्राम सभा में पारित किया गया है एवं अपील किया गया है कि आसपास के समस्त ग्रामीण जन इस शिविर में भाग लेवे एवं शिविर का लाभ उठाएं।
ग्राम सभा बैठक में उपस्थित सरपंच कवल निर्मलकर, उपसरपंच विनोद वैष्णव, सचिव मोहित कुमार साहू, रोजगार सहायक भर्ती साहू, अशोक साहू एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दानेश्वर सिन्हा, शिक्षा विभाग से शिक्षकगण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुगिया बाई साहू, सुनीता साहू एवं रोशनी वैष्णव, मितानिन पिमला बाई, महिला स्वयं सहायता समूह की बहन पंचगन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।