राजनांदगांव : दिसंबर में टैक्स जमा करने पर 4 फीसदी छूट, वार्डों में शिविर
राजनांदगांव नगर निगम ने टैक्स वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया है। इसके लिए वार्डों में शिविर भी लगाया जा रहा है। जहां लोग संपत्तिकर, समेकितकर, जलकर सहित दुकान किराया व दूसरा टैक्स जमा कर सकते हैं।
नगर निगम ने 31 दिसंबर तक टैक्स जमा करने वालों को 4 फीसदी की छूट देने की भी तैयारी की है। लोगों को इसका लाभ लेने के लिए शिविर में आकर अपना बकाया टैक्स जमा करने कहा जा रहा है। राजस्व अफसरों ने बताया कि टैक्स वसूली शत प्रतिशत करने के लिए योजना तैयार की गई है। इसके चलते अब वार्ड वार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राजस्व अमला निर्धारित तारीखों को वार्डों में पहुंचकर टैक्स वसूली करेगा। इसके अलावा बड़े बकाएदारों को भी नोटिस दिया जा रहा है। समय पर टैक्स नहीं जमा करने वालों पर कार्रवाई की भी तैयारी की गई है। बता दें कि अब तक के तमाम प्रयासों के बाद भी निगम प्रशासन टैक्स वसूली में कमजोर साबित हुआ है। इसके चलते अब वार्डों में शिविर लगाकर टैक्स वसूली किए जाने की तैयारी है। वहीं 4 फीसदी छूट का भी प्रावधान रखा गया है।