CG : पिकअप से छग में हो रही ओडिशा की धान की सप्लाई
गरियाबंद उत्पादन प्रभावित वाले सीनापाली क्षेत्र में बाइकर्स गैंग की मदद से धड़ल्ले से ओडिशा का धान पार हो रहा. इस सप्लाई के काम को शातिर तरीके से पूरे गैंग के जरिया अंजाम दिया जा रहा है. ढाई किलो मीटर के रास्ते में 20 से ज्यादा बाइकर्स रेकी करते हैं. 7 पिकअप से रोजाना 30 से 40 खेप धान की सप्लाई हो रही है. बदले में गैंग को एक हजार का भुगतान करना होता है.
दरअसल, सिनापाली में मौजूद बाइकर्स गैंग अब किसानो को ओडिशा की धान की सप्लाई दे रहा है. कांदामुड़ा सीनापाली मार्ग पर 24 घंटे धान से भरा पिकअप दौड़ लगा रही है. 2200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की घर पहुंच सेवा दी जा रही है. सिस्टम को चुनौती देने वाले इस खेल में सीनापाली और ओडिशा के 7 पिकअप वाहन लगाए गए हैं.
अवैध परिवहन का कुछ जागरूक किसानों ने विरोध भी किया तो उन्हें डरा धमका कर चुप करा दिया गया. साल 2021 से यह गैंग सक्रिय है, दिसंबर माह में कांदा मुड़ा मार्ग पर मंडी इंस्पेक्टर ने दो वाहन को अवैध धान परिवहन करते जब्त किया था, लेकिन बाइकर्स गैंग लाठी से लैस होकर पहुंचे और वाहन को छुड़ा लिया था. इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट हुई तो गैंग का दहशत और इस मार्ग पर अवैध परिवहन थम गया था. लेकिन अब फिर से गैंग नए सिरे से अवैध परिवहन को अंजाम दे रहा है.