छत्तीसगढ़सुकमा जिला
CG : सुकमा में पुलिस हाई अलर्ट पर, नक्सलियों ने किया है भारत बंद का आह्णान
दिसंबर महीने में माओवादियों का पीएलजीए सप्ताह होता है और पीएलजीए के दौरान से ही माओवादियों ने एक बैनर पोस्टर जारी किया है। जिसमें उन्होंने एक दिवसीय भारत बंद का ऐलान किया है। इस भारत बंद के आह्वन के दौरान माओवादी अपने लगातार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और इसको लेकर पुलिस भी अपने बयान जारी कर रही है। इसी बीच आज नक्सलियों ने बैनर पोस्टर जारी कर भारत बंद का आह्वन किया है। जिसके चलते अब पुलिस भी हाई अलर्ट पर है।
नक्सलियों ने आज अंदरूनी इलाकों में रैली निकाली है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। विडियो में नक्सलियों की नाट्य मंडली के सदस्य भी मौजूद है। रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी आ नज़र रहे हैं।