छत्तीसगढ़
CG : रेत का अवैध भंडारण करने पर 2 लाख का जुर्माना, खनिज विभाग ने की कार्रवाई
विधायक पद की शपथ लेने के बाद रेणुका सिंह एक्शन मोड पर आ गई हैं. भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह के कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा को निर्देश देने के बाद जिले के खनिज विभाग ने भरतपुर सोनहत विधानसभा में बड़ी कार्रवाई की है. अवैध रेत भंडारण पर रेत भंडारण करने वाले शिवम सिंह पर खनिज विभाग ने 2 लाख 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
भरतपुर विकासखंड के ग्राम बड़वाही में क्षमता से ज्यादा मात्रा में रेत भंडारण पर खनिज विभाग ने खनिज अधिनियम 1957 और छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत कार्रवाई की है. बता दें कि रेणुका सिंह ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि मेरे विधायक बनते ही इस क्षेत्र में अवैध रेत का कारोबार रुकेगा.