CG : नहर किनारे से हटाई गई अवैध दुकानें, बुलडोजर एक्शन जारी
धमतरी अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की टीम लगातार बुलडोजर एक्शन चला रही है. मंगलवार को नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम ने नहर किनारे लगाए जाने वाले दुकानों और खोमचों को जमींदोज कर दिया. निगम की टीम ने कार्रवाई से पहले ही दुकानदारों को चेतावनी जारी थी. चेतावनी के बाद भी जिन दुकानदारों ने दुकान हीं हटाया उनके दुकानों को टीम ने हटाया. नगर निगम की कार्रवाई के दौरान हंगामे और विवाद से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात थी.
नगर निगम की टीम को लंबे वक्त से शिकायत मिल रही थी कि नहर किनारे अवैध दुकानें लगाई जा रही हैं. पुलिस को शिकायत मिल रहा थी कि अवैध चखना सेंटर पर गुंडे बदमाशों का डेरा लगता है. अवैध दुकानों के चलते जहां यातायात प्रभावित होता है वहीं सड़क हादसों की भी संभावना बनी रहती है. नगर निगम की टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर की मदद से सभी अवैध दुकानों को हटा दिया.