advertisement
मध्य प्रदेश

वन विहार राष्ट्रीय-जू में नेचर कैम्प का आयोजन

वन विहार राष्ट्रीय-जू में नेचर कैम्प का आयोजन

भोपाल

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, जू में छात्र-छात्राओं में वन, वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा प्रकृति संरक्षण के प्रति संवेदनशीलतात विकसित करने की दृष्टि से भोपाल शहर एवं उसके आस-पास के ग्रामों के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिये एक दिवसीय नेचर कैम्प आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैमराकला भोपाल के 50 छात्र-छात्राओं एवं 2 शिक्षकों ने उक्त नेचर कैम्प में भाग लिया। कार्यक्रम में स्त्रोत व्यक्ति रूप में ए.के. खरे से.नि. उप वनसंरक्षण एवं पक्षीविद के रूप में मो. खालिक, भोपाल बर्ड्स उपस्थित रहे। विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को पक्षी दर्शन, तितली, वन्यप्राणी दर्शन, फिल्म शो, स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिवियिों कराई गई एवं जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया।

वन विहार के विभिन्न स्थलों पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। इसके अतिरिक्त बाघ, तेदुआ, भालू,मगर घड़ियाल, चीतल, सांभर, नीलगाय आदि वन्यप्राणियों का भी अवलोकन किया। कैम्प में सहायक संचालक वन विहार एस.के. सिन्हा, विजय बाबू नंदवंशी बायोलॉजिस्ट एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जनवरी 2023 से दिसम्बर 2023 तक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 16 नेचर कैम्प आयोजित किये गये जिनमें विभिन्न विद्यालयों के 583 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया।

उप निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कराने के निर्देश

भोपाल

नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष 2023 (उत्तर्रार्द्ध) के लिये निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। उप निर्वाचन के लिये विभिन्न कार्यों में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपेक्षा अनुरूप कार्य करने के लिये प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने संबंधित कलेक्टर्स को दिये हैं।

सिंह ने कहा है कि जिले में ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर्स (प्रशिक्षण) की नियुक्ति कर निर्वाचन के विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण करवाकर कार्य संपादित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन, ई.व्ही.एम. की कार्यप्रणाली एवं सीलिंग, मतदान दलों को सामग्री वितरण/वापसी मतदान दिवस की व्यवस्था, मतगणना की प्रक्रिया एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा से संबंधित विषय शामिल किये जायें।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने विधानसभा परिसर स्थित माँ भवानी शंकर मंदिर में पूजन किया

भोपाल

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने विधानसभा परिसर में स्व. पं. भैयालाल शुक्ल की स्मृति में निर्मित माँ भवानी शंकर मंदिर में माता भवानी एवं महादेव के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने सभी के कल्याण की प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि मंदिर का जीर्णोद्धार स्व. पं. भैयालाल शुक्ल की स्मृति में शुक्ल परिवार द्वारा कराया गया है।

 

 

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button