CG : डायरिया से ग्रस्त महिला की मौत
भिलाई खुर्सीपार के क्षेत्र वार्ड 42 गौतम नगर में फैले डायरिया को जिला व निगम प्रशासन नियंत्रण करने की कोशिश कर रहा है लेकिन स्थिति हाथ से निकलती जा रही है। खुर्सीपार में रहने वाली एक महिला की अस्पताल पहुंचने के पहले ही मौत हो गई। जांच में पता चला है कि वो महिला भी डायरिया पीड़ित थी।
राजीव नगर खुर्सीपार निवासी महिला करमेहता (52) की डायरिया से मौत हो गई। रविवार शाम को महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। जिसके बाद उसका पति संतराम गौतम नगर के स्वास्थ्य शिविर में लेकर गया। जहां से उसे दवाई देकर भेज दिया गया। दवाई से कोई असर नहीं होने पर महिला को उसी रात जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन महिला रायपुर न जाकर अपने घर आ गई. हालत ज्यादा खराब होने पर महिला के परिजन उसे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज लेकर निकले लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।