मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हुकुमचंद मिल इंदौर के मजदूरों के हित में लिया महत्वपूर्ण निर्णय
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हुकुमचंद मिल इंदौर के मजदूरों के हित में लिया महत्वपूर्ण निर्णय
मजदूरों को मिलेगी 464 करोड़ रुपए की बकाया राशि
25हजार श्रमिक परिवारों के सदस्यों को मिलेगी राहत
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हुकुमचंद मिल इंदौर के मजदूरों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने मजदूरों को मिलने वाली 464 करोड़ रूपए की बकाया राशि से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर अपनी स्वीकृति प्रदान की। इससे 25 हजार श्रमिक परिवारों के सदस्यों को राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि श्रमिकों का यह भुगतान 20 वर्षों से लंबित था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा स्थित समिति कक्ष में नगरीय विकास एवं आवास विकास विभाग की समीक्षा बैठक के बाद इस फाइल पर हस्ताक्षर किए।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विंध्य कोठी निवास पर विधायक दल का स्वागत किया
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज विंध्य कोठी निवास पर विधायक दल का स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा आयोजित रात्रि भोज में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव, सांसद विष्णुदत्त शर्मा, विधायकगण नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह तथा अन्य विधायक, हितानंद जी शामिल हुए।
राष्ट्रीय बालरंग का उद्घाटन 20 दिसंबर को
भोपाल
राष्ट्रीय बालरंग 2023 का उदघाटन समारोह 20 दिसंबर को होगा। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, श्यामला हिल्स में इसका शुभारंभ करेंगी। लोक शिक्षण संचालनालय, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के निदेशक प्रो. अमिताभ पांडे और लोक शिक्षण आयुक्त श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव भी उपस्थित रहेंगे।