CG : 17 दिनों से लापता किसान की खेत में मिली लाश
बिलासपुर सीपत क्षेत्र के ग्राम कुली में रहने वाला किसान 17 दिन पहले अपने खेत की फसल देखने जाने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद उसका कहीं पर पता नहीं चला सका। मंगलवार को किसान का शव उसके ही खेत में फसल के बीच मिला है। वहीं किसान की चार दिनों तक जानकारी नहीं मिलने से घबराईं उनकी पत्नी की सदने में मौत हो गईं। इससे आस पास के गांवों में हड़कप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही किसान के मौत की कारण स्पष्ट हो पाएगा।
सदमे में पत्नी की हो गई मौत
पूरन के गायब होने के बाद उनकी पत्नी को गहरा सदमा लगा। किसान के गायब होने के चार दिन बाद ही उनकी पत्नी की मौत हो गई। इधर पूरन का पता नहीं चल पा रहा था। मां के अंतिम संस्कार के बाद स्वजन अपने फसल की कटाई करवा रहे थे। इसी दौरान किसान की लाश मिली। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।