भिलाई खुर्सीपार के गौतम नगर में डायरिया (उल्टी-दस्त) फैलने से लोगों में हड़कंप मच गया है. यहां डायरिया के 34 मरीज मिले हैं. 4 मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे दुर्ग भिलाई में डायरिया से अब तक 50 से ज्यादा मरीज मिले हैं. अकेले गौतम नगर में अब तक 50 से ज्यादा लोग डायरिया से संक्रमित हो चुके हैं.
रविवार को वार्ड 42 गौतम नगर खुसीपार में अचानक कई लोग बीमार पड़ गए. एक साथ कई लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. 3 मरीज गुलाबो देवी (60 वर्ष), सुमन चौहान (36 वर्ष) और सीमा जायसवाल तीनों गौतम नगर खुसीपार को सिविल अस्पताल सुपेला और 1 मरीज को सेक्टर 9 अस्पताल रेफर किया गया.