राजनांदगांव के पत्रकार पूरन साहू व एक व्यापारी की मौत
आज दो लोगो की मौत, शहर में शोक की लहर
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में कोरोना का भयानक चेहरा सामने देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के जो आंकड़े आज सामने आए हैं, वह चिंताजनक दिख रहे हैं। अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना से 269 मौत हो चुकी है और आज राजनंदगांव शहर के 2 व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। जिनमें से 1 शंकरपुर तथा 1 कमल टाकीज के पास का बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले में कुल 79 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिसमें से 48 नगर निगम क्षेत्र राजनांदगांव के है। वही 2 व्यक्तियो की कोरोना से मौत हो गई है। जिसमे 1 शंकरपुर नगर की बताए जा रहे है। जो पेशे से पत्रकार हैं।
वही दूसरी मौत शहर के युवा व्यवसायी की है, जो सोना, चांदी का व्यापार करता था। जिन्हें कुछ दिन पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल बसंतपुर में भर्ती किया गया था। आज हुई 2 मौत ने शहर को झकझोर कर रख दिया है। क्योकि इनमे से एक तेज तर्रार पत्रकार था, तो वही दूसरा युवक सोने- चांदी का व्यवसायी के अलावा मिलनसार व्यक्ति का धनी था। बात करें छत्तीसगढ़ की तो छत्तीसगढ़ में अब तक 30 से ऊपर पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं । जिनमें से 13 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है। वही 16 से अधिक मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक चुके हैं । राजनांदगांव में अब तक 21 लोगों की मौत भी हो चुकी है।