छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

CG : स्कूल के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य बताया गया

राजनांदगांव शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य को समाहित करते हुए पाठयक्रम संबंधी प्रचार के लिए धनीराम साहू शासकीय किसान उच्चतर माध्यमिक शाला अर्जुनी के विद्यार्थियों के मध्य जानकारी प्रसारित की गई। शिक्षा नीति 2020 को सारगर्भित रूप से समझाते हुए डॉ. बीएन जागृत ने विद्यार्थियों से कहा कि यह पाठयक्रम समावेशी विकास, समान गुणवत्ता वाली शिक्षा पर आधारित है, जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा के स्तर को वैश्विक स्तर से जोड़ना है। वहीं विभाग के प्राध्यापक डॉ. प्रवीण साहू ने पीपीटी के माध्यम से महाविद्यालय फैकल्टी, अध्ययनरत विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाएं एवं सम्पूर्ण राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विस्तृत जानकारी बड़े ही रोचक ढंग से विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किए। इसके तहत चार वर्षीय ग्रेजुएशन की पढ़ाई के इन चार वर्षों में पहले वर्ष उत्तीर्ण होने पर सर्टिफिकेट, दूसरे वर्ष डिप्लोमा, तीसरे वर्ष डिग्री और चौथे वर्ष ऑनर्स डिग्री दी जाएगी। स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से प्रश्न भी किए गए। प्रोफेसरों ने सवालों के जवाब देकर संतुष्ट किया।

वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रदेश के आठ स्वशासी महाविद्यालयों में संचालित है। इस कार्यक्रम के दौरान शाला प्रमुख प्राचार्य विभा पांडेय उपस्थित रहीं और उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम महाविद्यालय में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत ही आवश्यक है जिससे बच्चों में विषय चुनाव संबंधी भटकाव की स्थिति उत्पन्न न हो। कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त डॉ. नीलम तिवारी ने किया। इस अवसर पर विभाग की एसआरएफ शीधार्थी बिन्दु डनसेना, एमए अन्तिम हिन्दी के विधार्थी एवं बड़ी संख्या में शाला के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button