गरियाबंद जिलाछत्तीसगढ़

CG : मनमर्जी छुट्टी दे रहे टीचर, स्कूल में पढ़ाई का हाल-बदहाल

गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड के अंतिम छोर स्थित ग्राम छिंदौली में शिक्षा का स्तर बदहाल है. आदिवासी बाहुल्य वनाआंचल ग्राम में लापरवाही इस कदर सामने आ रही है कि बिना मिड डे मील खिलाये ही स्कूल बंद होने से पहले बच्चों को छुट्टी दे दी गई.

कक्षा पहली से पांचवी तक दर्ज कुल 37 बच्चों वाली स्कूल में सन्नाटा का आलम पसरा हुआ था. वहीं मौके पर उपस्थित शिक्षक सवालों से बचते हुए नजर आए. स्कूल नहीं लगने पर परीसर में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में बच्चे खेलते नजर आए. इस दौरान जब नौनिहालों से पूछा गया तो उन्होंने बताया की आज समय से पहले स्कूल की छुट्टी हो गई है.

साथ ही बच्चों को मिड डे मील भी नहीं दी गई. इस मामले को लेकर जब स्कूल के शिक्षकों से बात की गई तो उनकी ओर से भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. वनाआंचल क्षेत्र के स्कूल व्यवस्था का जब ये आलम है तो अंदाजा लगाया जा सकता है पढ़ाई किस तरह की होती होगी.

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button