CG : अनिश्चितकालीन हड़ताल से डाक विभाग का काम-काज ठप, नियमितीकरण की मांग कर रहे कर्मी
डोंगरगांव ग्रामीण डाक घर के सभी डाक कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में हैं। गांव के सभी डाक घरों में ताला जड़ दिया गया है। डाक विभाग का सारा काम ठप पड़ गया है। इसी के विरोध में डाकघर डोंगरगांव के ग्रामीण डाक कर्मी के द्वारा शासन और अधिकारियों को अपनी मांग मनवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया।
इसमें डाकघर डोंगरगांव के सभी डाककर्मी डाकघर के बाहर कपड़े में हस्ताक्षर करवाए तथा संचार मंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे भी लगाए। डाक कर्मियों ने बताया कि हमारी मांग जब तक पूरी नहीं हो जाती ये हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी। शासन और प्रशासन को होश में लाने आगे उग्र विरोध किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में डाकघर डोंगरगांव के डाककर्मी भैरव प्रताप, टालेश्वर मारकण्डे, तुलाराम ठाकुर, राधेश्याम साहू, दीनदयाल साहू, पुनेश्वर मारकंडे, ओमप्रकाश भुवार्य, भोज कुमार, हेमू राम, टेकेन्द्र देवांगन, मनीष, सैय्यद रफी, प्रशांत साहू, ध्रुव राम कोठारी, वंश मंडावी, प्रभात रावत, त्रेता कुमार, प्रीति चंद्राकर, कशिश महंत, दिव्या ध्रुवे, चंद्रप्रभा मारकंडे, धनेश्वरी रजक, डोमेंद्र सोरी आदि उपस्थित थे। डोंगरगांव. बुधवार को डाककर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर जताया विरोध।