CG : स्काउट-गाइड के विद्यार्थी नेशनल एडवेंचर कैंप के लिए हुए रवाना
गंडई पंडरिया गंडई व साल्हेवारा के स्काउट-गाइड नेशनल एडवेंचर कैंप के राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में हिस्सा लेने के लिए 12 दिसंबर दोपहर तीन बजे पचमढ़ी मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुए। यह कैंप 13 से 17 दिसंबर तक आयोजित है।
स्काउट गाइड नेशनल एडवेंचर इंस्टिट्यूट पचमढ़ी मध्यप्रदेश में आयोजित शिविर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गंडई के विद्यार्थी अनिरूद्ध सिंह ठाकुर, अतुल्य जायसवाल, अर्षिन खान, सानिया बानो व स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय साल्हेवारा के छात्र सेवेन्द्र कुमार साहू, प्रभात कुमार यादव, योगेश्वरी मरकाम, उपेश्वरी व गाइडर योगेश्वरी तारम के नेतृत्व में शामिल हो रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया के प्रतिनिधि कमीशन स्काउट के रूप में विकासखंंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान रमेन्द्र डड़सेना आदि ने इस उपलब्धि की सराहना की है। गंडई. गाइडरों को रवाना करने पहंुचे अतिथि का स्वागत किया गया।