छत्तीसगढ़
CG : शासकीय हाई स्कूल टेड़ेसरा में हो रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा
टेड़ेसरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेड़ेसरा में जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का शुभारंभ किया गया। इसमें टेड़ेसरा के विद्यार्थियों के द्वारा अर्द्धवार्षिक परीक्षा दी जा रही है। हाई स्कूल के प्राचार्य दीपक सिंह ठाकुर ने बताया कि डीईओ के मार्गदर्शन में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक परीक्षा होती है।
इसमें विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सारी तैयारियां भली भांति की गई है। जिसमें कक्षा नवमी से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियोंकी विषयवार परीक्षा की जा रही है। स्कूल के सभी अर्द्धवार्षिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा के समय विद्यालय के सभी शिक्षक अपना कार्य निर्वाह कर रहे हैं।