छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : संस्कारधानी के प्रत्येक घर में होगा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
राजनांदगांव बाल सेवा रत्न मंच सेवा समिति द्वारा धर्म जागरण के लिए संस्कारधानी की भक्ति अराधना हनुमान चालीसा पाठ के साथ का आयोजन मंगलवार को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पार्षद शरद सिन्हा बतौर अतिथि मौजूद रहे। उनके द्वारा भगवान गणपति, माता लक्ष्मी, प्रभु श्रीराम एवं हनुमानजी का पूजन-अर्चन किया गया।
प्रत्येक मंगलवार को रात साढ़े आठ बजे लक्ष्मी माता मंदिर हमाल पारा में यह आयोजन किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल व सचिव सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि सामूहिक हनुमान चालीसा के मुख्य प्रभारी मनीष यादव एवं सह प्रभारी महेश शर्मा को बनाया गया है। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ प्रत्येक मंगलवार 15 मिनट धर्म के नाम संकल्प से सिद्धि तक का आयोजन किया जा रहा है।