राजनांदगांव के घुमका उप डाकघर के अंतर्गत आने वाले 92 गांव के अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक नियमितीकरण की मांग को लेकर ब्राम्हण पारा वार्ड में उप डाकघर के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे। ग्रामीण डाक सेवकों के वरिष्ठ सदस्य सूर्यनारायण महोबिया ने बताया कि हमारी प्रमुख मांग नियमितीकरण का है, जो कई साल से मांग की जा रही है।
केंद्र सरकार की अड़ियल रवैया से यह संभव नहीं हो पा रहा है। नियमित कर्मचारियों की तरह पूर्णकालिक नियमित कर्मचारी घोषित करने की मांग है। उन्होंने कहा ग्रामीण डाक सेवकों की मांग जायज है। केंद्र शासन को पहल करना चाहिए। मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।
बताया कि मंगलवार से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल तब तक जारी रहेगा, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन पर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा आगे की रण नीति प्रदेश अध्यक्ष के सुलह पर तय की जाएगी।
ग्रामीण डाक सेवकों केअनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने से उप डाकघर में डाक सेवा प्रभावित हो रहा है। सहायक उप डाकपाल इतवारी राम देवांगन ने कहा ग्रामीण डाक सहायकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने से मेल डाक का आना जाना और डाक का वितरण ठप हो गया है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
सहायक उप डाकपाल देवांगन ने कहा कि कर्मचारियों की मांग जायज है। शासन को इनकी मांग को ध्यान में देते हुए पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम एक कर्मचारी हैं, खुला समर्थन नहीं कर सकते, अधिकारी नाराज होते हैं।