गरियाबंद जिलाछत्तीसगढ़
CG : हमाल की मौत, खाई में गिरी ट्रैक्टर
गरियाबंद देवभोग थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है. पीठापारा के रहने वाले किसान ट्रेक्टर-ट्राली लेकर गोहरा पदर खरीदी केंद्र धान बेचने गए हुआ थे. जहां से लौटते समय पीठा पारा के कच्ची मार्ग में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गया.
शुरूआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में हमाल उपेंद्र ध्रुव (उम्र 25 साल) की मौके पर मौत हो गई. जबकि मजदूर लीलाम्बर ध्रुव और खुरसिंधु घायल हो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए देवभोग अस्पताल भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचन के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक अमर सिंह को हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि मामले में चालक को हिरासत में ले कर जांच की जा रही है.