छत्तीसगढ़सुकमा जिला
CG : सुकमा में फिर IED ब्लास्ट, चपेट में आए जिला बल और CRPF के जवान
बड़ी खबर आई है. सुकमा में सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सली हमला हुआ है. सलातोंग के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. जिसकी चपेट में दो जवान आ गए. सभी घायल को एयरलिफ़्ट किया जा रहा है.
बता दें कि ज़िला बल कोबरा व CRPF के जवान डब्बामर्का कैम्प से निकले थे. तभी नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. फ़िलहाल घायल जवानों की हालत स्थिर है.