छत्तीसगढ़
CG : मंदिर में चोरी करने वाले शातिर को 7 महीने की जेल, 500 रुपए जुर्माना भी
जशपुर जिले के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर से चोरों ने चढ़ोत्री की रकम चोरी की वारदात में दोषी पाए गए आरोपी समीर टोप्पो निवासी बूढ़ाडांड को न्यायालय में सजा सुनाई गई। यह मामला पत्थलगांव अंबिकापुर रोड स्थित दुर्गा मंदिर का है।
बता दें कि, पत्थलगांव दुर्गा मंदिर व्यवस्थापक प्रयाग राज अग्रवाल ने जब 1 मार्च को मंदिर के पट खोले तो देखा कि बरामदे की जाली कटी हुई है और दान पेटी से 25 हजार रुपये भी गायब हो गए थे। चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
जब पुलिस ने मामले की जांच की और पुछताछ की तब आरोपी समीर टोप्पो निवासी बूढ़ाडांड ने अपराध स्वीकार कर लिया। न्यायिक कार्रवाई के बाद आरोपी को 7 माह 16 दिवस का कारावास और 500 – 500 रुपए का जुर्माना भरने की सजा सुनाई गई।