छत्तीसगढ़
CG : AICC में हो रही छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों पर कांग्रेस की बैठक
रायपुर आज दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों पर समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रदेश के हालात को लेकर विधानसभावार विधायकों के हारने की क्या वजह रही? डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत मंत्रियों के हारने का क्या कारण रहा है, इन विषयों पर चर्चा हुई।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दो तिहाई सीटों पर हारी है। बीजेपी को 54 और कांग्रेस को 35 सीटें मिली हैं। वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है। सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को सरगुजा और रायपुर संभाग में लगा है। यहां सभी सीटें कांग्रेस के हाथ से निकल गईं।