छत्तीसगढ़धमतरी जिला
CG : शहरी सरकार की अव्यवस्था, ठंड में ठिठुर रहे बेसहारा लोग
धमतरी में भी मिचैंग तूफान के चलते लगातार ठंड बढ़ रही है। ऐसे में ठंड से बचाव के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं। दूसरी ओर शहर में भीख मांगकर फुटपाथ में गुजर बसर करने वाले बेसहारा लोगों के लिए ठंड मुसीबत बन गई है।
इसके साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले परिजन भी ठंड से बेहाल हो गए हैं। वहीं विपक्षी पार्षदों ने निगम प्रशासन पर बेसाहारा लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं। कहा कि निगम के सत्ता में काबिज लोगों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। बहरहाल निगम प्रशासन का कहना है कि शहर के प्रमुख जगहों को चिन्हित कर अलाव जलाया जायेगा।