UP : ओडिशा और झारखंड में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई, रेड में मिले करोड़ों रूपये, गिनते-गिनते मशीन हो गई ख़राब
आयकर विभाग (IT) ने बुधवार को झारखंड और ओडिशा में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई है. इस कार्रवाई में आयकर विभाग ने भारी मात्रा में नोटों के बंडल बरामद किये है. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार कल तक 50 करोड़ रुपये तक के नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है, लेकिन नोटों की संख्या इतनी अधिक है कि मशीनों ने काम करना बंद कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर और झारखंड के रांची, लोहरदगा में कंपनी से जुड़े परिसरों में भी तलाशी जारी है। बता दे कि इनकम टैक्स विभाग ने बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर यह कार्रवाई टैक्स चोरी के शक में की है. ऐसे में ऑफिस से इतनी बड़ी मात्रा में कैश की बरामदगी के बाद अभी भी यह साफ नहीं हो सका है कि टैक्स चोरी वाकई में हुई कि नहीं. फिलहाल नोटों की गिनती का काम चल रहा है और यह पूरी होने के बाद ही टैक्स चोरी की सही रकम का पता चल पाएगा. इस छापे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की मदद के लिए CISF के जवान भी शामिल है.