CG : प्यार, धोखा और अंजाम : प्रेमिका को मारा चाकू, फिर पानी टंकी पर चढ़कर आशिक ने मचाया हंगामा और जहर का किया सेवन, जानिए पूरा मामला
जशपुर। जिले में एक आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका से छेड़छाड़ किया फिर उसपर चाकू से हमला कर दिया. इतना ही नहीं फिर युवक पानी टंकी पर चढ़ गया और जमकर हंगामा किया. आसपास के लोगों की सूझबूझ से आत्महत्या करने का प्रयास कर रहे युवक को पकड़कर नीचे उतारा. वहीं युवक ने जहर का सेवन कर लिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है. यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, पत्थलगांव के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सरना टोली में युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका से छेड़छाड़ के बाद चाकूबाजी की घटना को अंजाम देकर पानी टंकी पर चढ़ गया. जिसके बाद उसने फिल्मी इस्टाइल से जमकर हंगामा किया. युवक को आसपास के लोगों ने पानी टंकी से उतारा तो लिया लेकिन युवक जहर का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस युवक को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार युवक घटना को अंजाम देने से पहले किसी अन्य को व्हाट्सएप में मैसेज किया. जिसमें उसने अपनी गर्लफ्रेंड का जिक्र करते हुए कहा कि मैं उससे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं वो धोखा देकर दूसरे से मिलने गई इसलिए चाकू मार दिया. साथ ही कहा कि लड़की दूसरे से संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हो गई और गर्भ में ठहरे बच्चे में मेरा बच्चा बताकर पैसा मांग रही थी और पुलिस से शिकायत करने की धमकी दे रही थी.