डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेड़िया के विजयी होने पर रविवार की रात व सोमवार को डौंडी में कांग्रेसियों ने रैली निकाली। कांग्रेस कार्यकर्ता कैलाश राजपूत ने कहा कि अनिला भेड़िया ने 35579 वोटों की बढ़त से डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में लगतार तीसरी बार जीत हासिल की है, जो ऐतिहासिक है।
2018 की चुनाव में 33 हजार से अधिक वोट से व 2013 में 19 हजार वोट से चुनाव जीती थी। विजय जुलूस में पल्टन भूआर्य, अतीक कुरैशी, शोएब रजा,रविकांत देशमुख, चेनेंद्रसिंह राजपूत, कमलेश टेलर, जगदीश, अजय बाघमार, ढालसिंह नायक, पवन धनकर, नन्हा जायसवाल सहित अन्य लोग शामिल हुए।