राजनांदगांव 24 अ्गस्त . राजनांदगांव शहर एवं जिले में कोरोना के आज कुल 59 मरीज की पहचान की गई है जिसमें नगर निगम राजनांदगाव में कुल 30 मरीज की पहचान की गई है वहीं आज कुल 29 मरीज इलाक के बाद स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है .

जिले में विकासखंडाें में कुल कोरोना पॉजीटिव की संख्या 29 है जिसमें छुईखदान से 1, छुरिया 03,, डोंगरगढ से 01, खैरागढ़ से 01, मानपुर से 12, राजनांदगांव ग्रामीण से कुल 11 मरीज की पहचान की गई है .
वहीं नगर निगम राजनांदगाव में कुल 30 मरीज मिले है जिमसें सहदेवनगर 01, ओस्तवाल लाईन 02, भरकापारा 01, लालबाग 03, चिखली 01, कामठी लाईन 01, शंकरपुर 03, पेण्ड्री 01, इंदिरा नगर 01, गौरी नगर 06, सृष्टि कॉलोनी 01, कैलाश नगर पीडब्लूडी कैम्पस 02, हमाल पारा 03, पुलिस लाईन 01, तुलसीपुर 01, महेश नगर 01, जेल 01 से मिले है जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला राजनांदगांव के द्वारा मेडिकल बुलेटिन कोविड 19 जारी कर दी गई.