मध्य प्रदेश

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया मतगणना तैयारियों का जायजा

  • मॉक ड्रिल कर मतगणना की तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप
  • निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सशक्त सुरक्षा के बीच सम्पन्न होगा मतगणना कार्य

अनूपपुर.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ एवं पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार ने मतगणना केन्द्र तथा सुरक्षा से संबंधित विभिन्न तैयारी का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी पी पटेल, सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, श्रीमती अंजली द्विवेदी सहित सर्व संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के तहत विगत 17 नवम्बर को हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में बनाए गए विधानसभावार मतगणना कक्षों में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में मतगणना की मॉक ड्रिल कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

जिले के कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना अलग-अलग कक्षों में 14-14 टेबलों में होगी। इसके लिए विधानसभावार गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर की तैनातगी रहेगी। मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने दिए गए दायित्वों का पूर्वाभ्यास किया।

मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। त्रिस्तरीय चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मतगणना स्थल पर तैनात शासकीय सेवकों, मीडिया कार्मिकों तथा अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के वाहन की पार्किंग की पृथक-पृथक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित गेट क्रमांक 01 से मतगणना कार्मिक, मीडिया कर्मियों के प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। वहीं गेट क्रमांक 02 से अभ्यर्थी व उनके अभिकर्ता प्रवेष पा सकेंगे। सभी के पास निर्धारित प्राधिकार पत्र/परिचय पत्र होना अनिवार्य होगा। मतगणना कार्य स्थल पर मोबाइल व व्यसन सामग्री बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू सहित अन्य ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

विधानसभा क्षेत्र कोतमा के 202 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 15 राउंड में पूरी होगी। वहीं अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के 224 मतदान केन्द्रों की मतगणना 14 टेबलों में 16 राउंड में व पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 273 मतदान केन्द्रों की मतगणना 14 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के 699 मतदान केन्द्रों की मतगणना को सम्पन्न कराने के लिए सभी आवष्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है। 3 दिसम्बर की सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती होगी। उसके पश्‍चात् प्रातः 8ः30 बजे से ईवीएम की मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। जो अंतिम परिणाम मिलने तक लगातार जारी रहेगा। प्रत्येक चक्र की गणना पूरी होने के बाद रिटर्निंग ऑफीसर द्वारा हस्ताक्षर के बाद इसे इनकोर पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज किया जाएगा। इसके बाद कोई भी व्यक्ति निर्वाचन आयोग की वेबसाइट तथा एप पर परिणाम देख सकेगा। मीडिया सेन्टर में भी प्रत्येक चक्र के परिणाम विधानसभावार प्रदर्शित किए जाएगे। मतगणना केन्द्र में केवल वैध प्रवेश पत्रधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

प्रेक्षक रहेंगे मौजूद
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों हेतु अलग-अलग सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिनके निगरानी में मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा। मतगणना केन्द्र पॉलीटेक्निक कॉलेज के भू-तल पर अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र की तथा प्रथम तल पर कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सम्पन्न होगी। 3 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम प्रेक्षक/अभ्यर्थियों या अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला जाएगा।

स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम को ले जाने दल की रहेगी तैनातगी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम ले जाने के लिए पृथक से दल तैनात किया गया है। अधिकारियों की निगरानी में ईवीएम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कक्ष तक जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button