रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 48 ट्रेनों को 4 से 14 दिसंबर के बीच कैंसिल किया है। राजनांदगांव से कन्हान रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी लाइन परियोजना का काम चलेगा जिसके चलते रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया। इन 48 ट्रेनों में कुछ बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेनों के कैंसिल होने से शादी सीजन में यात्रियों को हलाकान होना पड़ेगा। रेलवे ने कैंसिल ट्रेनों के एवज में यात्रा करने दूसरी ट्रेनों का विकल्प नहीं दिया है।
रेलवे ने कन्हान स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 4 से 14 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में ट्रेनों को कैंसिल किया है। शादी सीजन में जिन यात्रियों ने पहले रिजर्वेशन करा लिया है उन्हें टिकटें कैंसिल करनी पड़ सकती है क्योंकि रेलवे ने दूसरी ट्रेनों का विकल्प नहीं दिया है। रेलवे ने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। हाल हीं में रेलवे ने करीब 80 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल की है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के साथ दूसरे जोन में निर्माण कार्य के चलते यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेल्वे स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन का काम चल रहा है।
जानिए, इन ट्रेनों के कैंसिल किए जाने से बढ़ेगी परेशानी गाड़ी संख्या 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू एवं 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू 4 से 14 दिसंबर के बीच कैंसिल रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 08267 रायपुर- इतवारी 4 से 13 दिसंबर, गाड़ी संख्या 08268 इतवारी- रायपुर 5 से 14 दिसंबर के बीच कैंसिल रहेगी। दोनों दिशा में चलने वाली इन दोनों प्रमुख मेमू एवं पैसेंजर ट्रेन में बड़ी संख्या में स्थानीय यात्री सफर करते है। 6 एवं 9 को गाड़ी संख्या 18240 इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस को इतवारी से 2 घंटे देरी से रवाना किया जाएगा।