छत्तीसगढ़बालोद जिला
बालोद : ये हुई ना पुलिसिंग, महिलाओं से व्यक्तिगत मिलकर सुनी जा रही समस्या
थाना रंचिराई के द्वारा ग्राम मोखा में अनुविभागीय अधिकारी गीता वाधवानी के हमराह में ” चलित थाना “लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए महिला से सम्बंधित अपराध . बालिकाओं से सम्बंधित अपराध . साइबर अपराध एवं फ़्रॉड से बचने के उपाय से संबंधी जानकारी दी गयी।
जहां पर ग्रामीणों द्वारा पट्रोलिंग की मांग करते हुए सतत निगरानी की मांग की गई जिन्हें ग्रामीणों के द्वारा चौक पर बिजली लगाने की मांग और डिवाइडर बनवाने का सुझाव ग्रामीणो द्वारा दी गयी आये दिन हो रहे एक्सीडेंट की समस्या से जूझने की जानकारी दी गयी जिन्हें मौके पर ही लाइट के बारे में ग्राम सरपंच से बात कर समाधान किया गया और महिलाओं से व्यक्तिगत मिलकर उनकी समस्या सुनी गई।